Admission Information

प्रवेश के उपरान्त बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी की मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन-पत्र छात्र/छात्रा द्वारा ही भरा जायेगा। अन्यथा की स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी छात्र/छात्रा की होगी।



प्रवेश आवेदन पत्र में आपूर्तियाँ भरने एवं प्रस्तुत करने से पूर्व निम्नांकित बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दें।
  • 1. आवेदन पत्र स्वयं भरें व निर्धारित स्थान पर अपने तथा पिता/संरक्षक/अभिभावक के हस्ताक्षर अवश्य करें तथा करायें।
  • 2. चार पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो यथा स्थान अच्छी प्रकार से चिपकायें।
  • 3. प्रवेशन आवेदन के साथ स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र ;टी॰सी॰द्ध एवं चरित्र प्रमाण-पत्र ;सी॰सी॰द्ध की मूलप्रति ही संलग्न करें।
  • 4. प्रवेश के समय समस्त संलग्न एवं वांछित अंक पत्रों/प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति के साथ प्रवेश समिति के समक्ष आवेदन कर्ता का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • 5. ऐसा कोई भी प्रवेश जो प्रवेश समिति/प्राचार्य के द्वारा अभ्यर्थी द्वारा असत्य एवं अपूर्ण सूचना देने के कारण कर लिया गया है, संज्ञान में आने पर उसे अविलम्ब निरस्त कर दिया जायेगा।


दस्तावेज़
  • 1. हाईस्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र (छायाप्रति)
  • 2. इण्टरमीडिएट अंक पत्र (छायाप्रति)
  • 3. जाति प्रमाण-पत्र (अनु॰जाति/अनु॰जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग)(छायाप्रति)
  • 4. यदि अभ्यर्थी ने वर्तमान सत्र के पूर्व किसी सत्र में अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण की हो अन्तराल की अवधिका नोटरी शपथ-पत्र (मूलप्रति) स्थानान्तरण एवं चरित्र प्रमाण-पत्र (मूलप्रति)


प्रतिबन्धित प्रवेश
  • 1. जो विद्यार्थी महाविद्यालय में आठ वर्ष अध्ययन कर चुके हैं, वे किसी कक्षा में प्रवेश पाने के अधिकारी नहीं होगें।
  • 2. किसी कक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर अथवा प्रवेश लेकर परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थी को संस्थागत रूप से प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • 3. विश्वविद्यालय परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करते पकड़े गये छात्र/छात्राओं को किसी भी कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, और न ही उनका व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन अग्रसारित किया जायेगा।
  • 4. किसी भी छात्र/छात्रा को जिसे महाविद्यालय से निष्कासित किया गया हो या ब्लैक लिस्टेड किया गया हो उसे महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • 5. अपराधिक छबि वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश किसी भी दशा में नहीं दिया जायेगा।

ADDRESS

REACH US

© 2024-25 Pt. Ram Kripal Dixit Degree College, Reona, Banda. All Rights Reserved.