]
संदेश - कौशल किशोर दीक्षित

इस अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में कला वर्ग तथा बालिकाओं के विज्ञान वर्ग में गृह विज्ञान एवं उच्च शिक्षा का प्रबन्ध समिति की श्रेष्ठ मनोदशा का परिचायक है।

महाविद्यालय का भवन समुचित व्यवस्थाओं से युक्त है। शैक्षणिक, प्राकृतिक वातावरण, सुसज्जित पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, क्रीड़ा स्थल तथा उन्नत प्रयोगशालायें प्रत्येक आगंतुक को भाव विभोर कर देती है, वर्तमान में अपनी अल्प अवधि में ही शैक्षिक सांस्कृतिक सामाजिक, साहित्यिक, क्रीड़ा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में इस संस्था ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सार्थक करने के लिए कई सार्थक कदम उठाये गये हैं।

प्रबन्ध तन्त्र की दूरदर्शिता उदारवादी दृष्टिकोण व पारदर्शी कार्यप्रणाली मानक के अनुसार योग्य शैक्षणिक स्टाॅफ तथा समर्पित कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं लगन, विद्यार्थियों को उत्साह, अभिभावकों तथा समाज के नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान से महाविद्यालय भारतीय संस्कृति के धरातल पर शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आशाओं को संजोए हुए दृढ़ संकल्प लेकर निरन्तर प्रगतिशील है।

हम सभी समवेत रूप से समाज के समग्र विकास और युवाओं की सम्यक सोंच में सार्थक परिवर्तन तथा उच्च शिक्षा के समस्त उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सतत् प्रयत्नशील है। जिससे राष्ट्र के विकास में एक प्रगतिशील जन-शक्ति का निर्माण हो सके। क्षेत्रीय विकास की इस क्षेत्र में स्थानीय समाज एवं नागरिकों का जो निःस्वार्थ सहयोग प्राप्त हुआ है, इसके प्रति हम सभी हृदय से आभारी हैं।

शुभकामनाओं सहित!

कौशल किशोर दीक्षित

(अध्यक्ष-बाँदा अर्बन को - आपरेटिव बैंक लि॰)
(मंत्री - विनोबा ग्रामोद्योग विकास संस्थान)
(प्रबन्धक - स्व.रामकृपाल दीक्षित बालिका इण्टर काॅलेज जखनी (बाँदा))

ADDRESS

REACH US

© 2024-25 Pt. Ram Kripal Dixit Degree College, Reona, Banda. All Rights Reserved.