ग्राम रेउना, भरखरी रोड-विकास खण्ड-बड़ोखर खुर्द स्तर पर शिक्षा की प्रथम ज्योति प्रज्जवलित करने का गौरव प्राप्त है। किसी भी क्षेत्र के विकास का अधार उसके नागरिकों की शैक्षिक पृष्ठभूमि, अनुशासन एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति उनकी जागरूकता एवं निष्ठावान प्रवृत्ति को माना जाता है, इसी तथ्य को महाविद्यालय ने अपनी शैक्षिक महायात्रा का आधार भी बनाया है।
महाविद्यालय का परम लक्ष्य युवा शक्ति को सबल-सक्षम बनाकर उन्हें राष्ट्रनिर्माण के कार्य में उन्मुख करना है। इसी परिक्षेत्र में यहां के आगामी वर्षो में निम्न पाठ्यक्रम जैसे - B.B.A., B.Sc., B.Com, BCA, B.Sc. (I.T.), B.Ed. इत्यादि का प्रारम्भ होना भी प्रस्तावित है।
हमारे इन प्रयासों में आप सभी क्षेत्रवासियों ने जो संरक्षण एवं सहयोग प्रदान किया है, उसके लिए मैं हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
शुभकामनाओं सहित!
सुजीत कुमार दीक्षित(प्रबन्धक)
B.Tech. (Biotechnology), L.L.B.
Diploma-Recombinant DNA Technology
Diploma-Bioinformatics