कला संकाय हेतु बी.एस-सी.(गृहविज्ञानद्) हेतु: छात्राओं के लिए नैवीब्लू कुर्ता तथा सफेद सलवार आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश
अर्हताएं -
- 1. महाविद्यालय में समानता एवं समरस्ता स्थापित करने के लिए अमीर-गरीब तथा ऊँच-नीच की भावना को समाप्त करने के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्रा को निर्धारित ड्रेस में आना अनिवाय्र होगा। नियम का उल्लंघन करने पर अर्थात ड्रेस में न आने पर छात्र/छात्रा को उस दिन महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया जायेगा।
- 2. महाविद्यालय परिसर में या क्लासरूम में बिना ड्रेस कोड के पकड़े जोन पर 10/का अर्थ दण्ड देय होगा। कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय हेतु निम्न प्रकार की ड्रेस का निर्धारण किया गया है।
- 3. बी॰ए॰ प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टर मीडिएट या समकक्ष परीक्षा कला, वाणिज्य, कृषि या व्यवसायिक वर्ग से उत्तीर्ण की हो।
- 4. छात्रों के लिए - स्काई ब्लू पैण्ट तथा सफेद शर्ट बी॰एस-सी॰ प्रथम वर्ष (गृहविज्ञान) हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग से अथवा कला वर्ग में इण्टरमीडिएट में गृह विज्ञान विषय के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की होगा।