ड्रेस कोड (काॅलेज यूनीफार्मद्)

कला संकाय हेतु बी.एस-सी.(गृहविज्ञानद्) हेतु: छात्राओं के लिए नैवीब्लू कुर्ता तथा सफेद सलवार आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश

अर्हताएं -

  • 1. महाविद्यालय में समानता एवं समरस्ता स्थापित करने के लिए अमीर-गरीब तथा ऊँच-नीच की भावना को समाप्त करने के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्रा को निर्धारित ड्रेस में आना अनिवाय्र होगा। नियम का उल्लंघन करने पर अर्थात ड्रेस में न आने पर छात्र/छात्रा को उस दिन महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया जायेगा।
  • 2. महाविद्यालय परिसर में या क्लासरूम में बिना ड्रेस कोड के पकड़े जोन पर 10/का अर्थ दण्ड देय होगा। कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय हेतु निम्न प्रकार की ड्रेस का निर्धारण किया गया है।
  • 3. बी॰ए॰ प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टर मीडिएट या समकक्ष परीक्षा कला, वाणिज्य, कृषि या व्यवसायिक वर्ग से उत्तीर्ण की हो।
  • 4. छात्रों के लिए - स्काई ब्लू पैण्ट तथा सफेद शर्ट बी॰एस-सी॰ प्रथम वर्ष (गृहविज्ञान) हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग से अथवा कला वर्ग में इण्टरमीडिएट में गृह विज्ञान विषय के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की होगा।

ADDRESS

REACH US

© 2023-24 Pt. Ram Kripal Dixit Degree College, Reona, Banda. All Rights Reserved.